Do these measures on Tuesday-Saturday to please Bajrangbali
हिन्दू धर्म में बजरंगबली की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार व शनिवार का दिन खास माना जाता है। माना जाता है कि हनुमान जी थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। शनिवार व मंगलवार को कुछ आसान से उपाय करने पर जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। लेकिन कुछ सावधानियां भी रखना जरुरी है।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के उपाय
—मंगलवार और शनिवार को मंदिर में जाकर बजरंगबली की मूर्ति के समक्ष 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
—हनुमान जी के मस्तक से सिंदुर लेकर सीधे हाथ से माता सीता के चरणों में लगाना चाहिए।
—शाम के समय इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं।
—इन दो दिनों में हनुमान जी को भोग लगाएं और कोशिश करें कि वहीं प्रसाद लोगों और बालको में बांटें।
ये बरतें सावधानी
—मंगलवार को अपने बाल व नाख़ून नहीं काटने चाहिए और औरतों को सिर भी नहीं धोना चाहिए।
—मंगलवार को तेज़ धार वाली चीजें जैसे चाकू, कैचीं आदि न ख़रीदें और न ही दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज़ रखें।
—इस दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार न घर में पकाएं और न बाहर से खाएं।
हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक और प्राचीन सस्कृति के लिए फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे!
https://www.facebook.com/groups/624604661500577/?ref=share
https://www.facebook.com/groups/4326320604105617/?ref=share
https://www.facebook.com/groups/369329114441951/?ref=share
Jai bajrang bali 🙏🙏
LikeLiked by 1 person